दो बैंकों में होम लोन सस्ता

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम आवास योजना के तहत लोन में ब्याज दरों की कटौती के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लैंडिंग रेट कम किए हैं। एसबीआई ने अपनी लैंडिंग रेट्स में सभी मेच्योरिटीज के लिए 0.90 प्रतिशत की कटौती की है। नई दरें पहली जनवरी 2017 से लागू होंगी। हालांकि फिलहाल स्टेट बैंक ने ही इसकी घोषणा की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द दूसरे बैंक भी यह कदम उठा सकते हैं। बता दें कि पीएम ने अपने संबोधन में उम्मीद जताई थी कि जल्द बैंक होम लोन की ब्याज दरें सस्ती कर सकते हैं। एसबीआई ने एक महीने की एमसीएलआर दर 8.75 फीसदी से घटाकर 7.85 फीसदी कर दिया है। एमसीएलआर दर में हुई इस कटौती के बाद एसबीआई से मिलने वाला लोन सस्ता हो जाएगा। ओवरनाइट एमसीएलआर दर को 8.65 फीसदी से घटाकर 7.75 फीसदी कर दिया गया है। एसबीआई ने लैंडिंग रेट में 0.90 फीसदी की कटौती की है। वहीं, एसबीआई ने छह महीने की एमसीएलआर दर को 8.85 फीसदी से घटाकर 7.95 फीसदी कर दिया है, वहीं एक साल के लिए एमसीएलआर दर को 8.90 फीसदी से घटाकर आठ फीसदी कर दिया गया है।