धनोटू में सजी विज्ञान प्रदर्शनी

सुंदरनगर —  धनोटू स्थित गुरुकुल शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में जहां बच्चों ने विभिन्न विषयों से संबंधित मॉडल बनाए, वहीं खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाकर भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल की चेयरमैन विजया शर्मा की अगवाई में आयोजित किए गए इस विज्ञान मेले में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने भी बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों की प्रशंसा की। इस दौरान दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल के स्टाफ ने भी विशेष रूप से शिरकत की। चेयरमैन विजया शर्मा ने अभिभावकों व अन्य लोगों का स्वागत किया और बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों की प्रशंसा की। विज्ञान मेले में ऐश्वर्या, स्वीकृति, प्रियंका तथा कोमल ने एटीएम का मॉडल बनाकर वाहवाही लूटी। वहीं उदय, आयूष तथा नितिन ने ग्रीन हाउस बनाकर उपस्थित लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया। नौवीं कक्षा के अभिषेक, रितेश तथा राहुल ने वाटर फिल्टर बनाया। वहीं तुषार, सूरज व समीर ने विंड मिल बनाकर हवाओं का सही इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी प्रदान की। दसवीं कक्षा के अभिषेक ने सोलर एनर्जी सिस्टम तैयार किया, जिसके माध्यम से अभिषेक ने सूरज की रोशनी के माध्यम से किस प्रकार ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाता है इससे रू-ब-रू करवाया। वहीं नेहा, रिशिका, वर्षा, तन्वी व कंचन ने लवी मेला व सुंदरनगर में आयोजित किए जाने वाले नलवाड़ मेले का मॉडल तैयार कर प्रदेश की संस्कृति से परिचित करवाया। दसवीं कक्षा के नितिश ने सोलर लाइट का मॉडल बनाया, जबकि राधिका, भारती, साक्षी ने ट्रैफिक सिग्नल की कार्यप्रणाली पर मॉडल बनाया। इसके अलावा प्रिया, पायल व सृजल ने शीतला माता भौण के मंदिर व परिसर का मॉडल तैयार कर वाहवाही लूटी, जबकि शिवांश, रजत, विशाल व करन ने कम्प्यूटर का मॉडल बनाया। इस अवसर पर गुरुकुल शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल का सारा स्टाफ मौजूद रहा।