धर्मपुर में उतरीं सोलन-ऊना-शिमला की परियां

धर्मपुर  —  ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप की अनूठी पहल मिस हिमाचल-2017 के सेमीफाइनल के दूसरे दिन सोलन, ऊना व शिमला की परियों ने रैंप पर अपना रंग बिखेरा। सेमीफाइनल के दौरान मुख्यातिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सोलन अंजुम आरा रहीं व नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दास विशेष रूप से उपस्थित रहे।  मिस हिमाचल-2017 के सेमीफाइनल के दूसरे दिन सोलन, ऊना व शिमला की परियों ने रैंप पर अपना रंग बिखेरा व साबित कर दिखाया कि वे अपने हुनर को दिखाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। बुधवार को सुबह से ही प्रतिभागियों का धर्मपुर-सुबाथू रोड पर स्थित बाबा रिजॉर्ट में पहुंचना शुरू हो गया था। मौसम के रुख बदलने के बावजूद हर प्रतिभागी ने सेमीफाइनल की दौड़ में पहुंची और कड़ी परीक्षा कर अपना हुनर दिखाया। इस दौरान तीन राउंड करवाए गए, जिसमें पहला राउंड कैटवॉक रहा। पहले राउंड में ब्लैक कॉकटेल ड्रेस में कैटवॉक कर दर्शकों का मन मोह लिया, दूसरा राउंड इंट्रोडक्शन रहा। इसमें हर प्रतिभागी ने अपनी उपस्थित में दर्शकों को अपना परिचय दिया व अपने बारे में व अपनी हॉबीज के बारे में बताया। इसके अलावा परिचय राउंड में अपने माता-पिता से सहयोग मिलने पर अभिभावकों का भी धन्यवाद किया। वहीं सेमीफाइनल का आखिरी राउंड टेलेंट राउंड रहा। प्रतिभागियों द्वारा पंजाबी, हिंदी व पहाड़ी गानों पर डांस व सांग सुनाकर अपने टेलेंट को दिखाया। सेमीफाइनल का यह दौर शाम तक चलता रहा।

थैंक्स दिव्य हिमाचल

सेमीफाइनल के दौरान रवीना, श्रुति, अंजना, रुचि, यशोदा, नेहा, प्रीति व अन्य प्रतिभागियों ने दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप का तहेदिल से धन्यवाद किया। उनके अनुसार ‘दिव्य हिमाचल’ के माध्यम से उन्हें अपना सपना साकार करने का मौका मिला है।