धर्मशाला में ‘वो सुबह कभी तो होगी’

अप्रैल में स्टार प्लस पर प्रसारित होगा सीरियल, एक माह चलेगी शूटिंग

धर्मशाला — धौलाधार की खूबसूरत वादियां में बसी पर्यटन नगरी धर्मशाला में ‘वो सुबह कभी तो होगी’ टीवी सीरियल की शूटिंग के लिए लाइट, कैमरा और एक्शन की खूब गूंज सुनाई दी। हिमाचल की खूबसूरत वादियों में लगातार एक माह तक टीवी सीरियल की शूटिंग की जाएगी। ‘वो सुबह कभी तो होगी’ सीरियल अप्रैल में स्टार प्लस में प्रसारित किया जाएगा। धर्मशाला के रामनगर, दाड़ी और चैतडू में सोमवार को प्रोडक्शन हाउस ने नाटक के सीन फिल्माए गए। इसके अलावा अब धर्मशाला सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भी शूटिंग की जाएगी। सीरियल में हिमाचल से जुड़ी हुई कहानी लोगों को देखने के लिए मिलेगी। धर्मशाला के ब्रिटिश काल के समय में बनाए गए घरों में विशेष रूप से सीरियल की शूटिंग की जा रही है। धर्मशाला के रामनगर में शूटिंग यूनिट ने पूरी तरह से डेरा डाल लिया है। इसके अलावा दाड़ी और चैतडू में भी सीरियल के शाट फिल्माए जा रहे हैं। स्टार प्लस में प्रसारित होने वाले सीरियल को नंदिता मेहरा प्रोड्यूस और निर्देशित कर रही हैं। आगामी दिनों में धर्मशाला के इंद्रूनाग में भी विशेष शूट किया जाएगा। को-आर्डिनेटर पंकज नहाल ने बताया कि 17 फरवरी तक धर्मशाला सहित हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में सीरियल की शूटिंग की जाएगी। सोमवार को रामनगर और दाड़ी में एक ही समय में दो स्थानों पर शूटिंग की गई। मात्र एक माह में ही सीरियल को कंप्लीट करने के लिए दोनों स्थानों पर शूटिंग की जा रही है।