धौलाधार के दो होनहार सीबीएसई की मैरिट में

ऊना – धौलाधार एनडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलाली (भरवाईं) के दो छात्रों ने सीबीएसई दसवीं कक्षा की मैरिट में स्थान हासिल कर स्कूल व क्षेत्र का नाम चमकाया है। स्कूल की छात्रा निकिता व आयूष कालिया ने दसवीं कक्षा की मैरिट में जगह बनाई हैं। स्कूल के चेयरमैन गुरदयाल शर्मा, प्रबंधक कमेटी के सदस्य विकेश शर्मा, अर्चना डोगरा व प्रधानाचार्य मनोज शर्मा सहित अन्य स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी है। गुरदयाल शर्मा ने कहा कि बच्चों का मैरिट में स्थान बनाना बच्चों व अध्यापक वर्ग की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने के लिए कृतसंकल्परत है। उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि आज स्कूल के बच्चे शिक्षा, खेलकूद, संगीत, डांस, क्रिकेट, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में बुलंदियां छू रहे हैं।