नंदिता दास छोड़ेंगी पति का साथ

वर्ष 2016 में बालीवुड की कई जोडि़यां एक-दूसरे से अलग हो गए। इस वर्ष की शुरुआत में भी इंडस्ट्री का एक और कपल अलग होने जा रहा है। दरअसल हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नंदिता दास ने पति सुबोध मस्कारा से शादी के सात साल बाद अलग होने का फैसला किया है। नंदिता ने अलग होने की पुष्टि करते हुए कहा कि  हां, यह सही है, सात साल बाद मैंने और सुबोध ने अलग होने का फैसला किया ह। यह सब आपसी सहमति से हो रहा है। हमारा बेटा हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए हम चाहते हैं कि हमारी और हमारे बेटे की प्राइवेसी को ध्यान में रखा जाए।