नए लुक में दिखेगा एचपीयू कैंपस

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कैंपस को सवारने की प्रक्रिया में विवि प्रशासन ने काम शुरू किया है। इसके चलते जहां विवि प्रशासन विश्वविद्यालय परिसर में जगह-जगह गेट लगता रहा है, तो वहीं विवि पुस्तकालय के बाहर के गार्डन की रेनोवेशन भी दोबारा से करवाई जा रही है। वर्तमान समय में विश्वविद्यालय परिसर में शीतकालीन अवकाश चल रहे हैं। जनवरी माह से छुट्टियां 18 फरवरी तक चलेंगी। ऐसे में इस समय का लाभ उठाते हुए विवि प्रशासन विवि कैंपस की तस्वीर बदलने में जुटा हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कैंपस में जहां  विभागों के खुले परिसर में लोहे के बैरिगेट्स लगा कर कैंपस को बंद किया जा रहा है। इससे जहां कैंपस की सुरक्षा पुख्ता होगी, तो वहीं कैंपस के आस-पास घुमने वाले आवारा पशु कैंपस में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। विश्वविद्यालय ने जहां विवि आर्ट्स ब्लॉक के बाहर यह कार्य करवाया है, तो वहीं विवि हैल्थ सेंटर से ऊपरी मार्ग पर भी विवि द्वारा  गेट लगवाए गए हैं। विवि कैंपस की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विवि पुस्तकालय के बाहर के बड़े गार्डन का जीर्णोद्धार कार्य भी करवाया जा रहा है। अभी तक इस गार्डन में किसी तरह के विशेष पौधे विश्वविद्यालय द्वारा नहीं लगाए गए हैं, लेकिन अब इसके स्वरूप को बदल कर विवि इसे अच्छी तरह से विकसित करने के लिए इस गार्डन को बनाने का कार्य दोबारा से शुरू कर रहा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से लंबे समय से परिसर की ब्यूटीफिकेशन को लेकर योजना तैयार की गई है। इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए बजट भी विवि ने निर्धारित किया है। ऐसे में अब सही मायने में विवि प्रशासन इस कार्य को पूरा करने के लिए प्रयास कर रहा है। विवि का प्रयास है कि छात्रों के शीतकालीन अवकाश के समय में इस कार्य से जहां विवि कैंपस की सुरक्षा सुदृढ़ होगी, तो वहीं विवि की सुंदरता भी बढ़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App