नारायणगढ़वासी झेल रहे दिक्कतें

By: Jan 8th, 2017 12:02 am

कुराली-हडबोन सड़क में पड़े गड्ढों से रोज हो रही दुर्घटनाएं  

नारायणगढ़ — कुराली-हडबोन चौक पर वाहनों की आवाजाही बढ़ने से इस लिंक रोड की हालत खस्ता हो गई है। गौरतलब है कि शहजादपुर मार्ग पर बेगना नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से अंबाला शहर जाने वाली सभी गाडि़यों की आवाजाही कुराली-हडबोन मार्ग से शुरू की गई है। इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि इसमें दो-तीन फुट तक गहरे गड्ढों में हर रोज वाहन फंस रहे हैं। सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। मौत के साए में लोगों को सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सड़क किनारे हर रोज कोई न कोई दुर्घटना हो रही है और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बरसात होने से छोटे वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों के लिए यह समस्या और भी बढ़ गई है। बता दें कि एनएच-72 नारायणगढ़ रोड पर स्थित बेगना नदी पुल के पिलर में दरार आने के बाद नौ जुलाई को इसे बंद कर दिया गया था। वाहन लिंक रोड हड़बोन से आवाजाही कर रहे थे, जिससे वहां पर आवाजाही अधिक होने व भारी वाहनों के दिन-रात चलने से इसकी हालत खस्ता हो गई है। बड़े-बडे़ गड्ढों होने पर दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इस मार्ग पर बसे गावं के निवासियों को नारायणगढ़ आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बरसात के कारण यहां  की हालत और भी दयनीय हो गई है। सड़क की मरम्मत तो दूर की बात उन गड्ढों में गटका भी नहीं डाला जा रहा। अब तक सैंकड़ों वाहन इस मार्ग पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। सड़क की हालत खस्ता होने के कारण नारायणगढ़ जाने वाले अधिकतर दुकानदार रमेश कुमार, राम कुमार, विनोद कुमार, मनफूल आदि ने बताया कि अब वह नारायणगढ़ अपने इस मार्ग को छोड़कर वाया खेड़की खानपुर सड़क से नारायणगढ़ जा रहे हैं। उन्हें इस मार्ग से दोगुना सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App