नालागढ़ में ट्रक पलटा, दो लाख का सामान चकनाचूर

बीबीएन —  पुलिस थाना नालागढ़ के तहत चालक की लापरवाही से टाइलों व सेनेटरी के सामान से लदे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लाख रुपए का नुकसान होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वरुण कुमार पुत्र इंद्रसेन निवासी गांव, डाकखाना व तहसील भुंतर जिला कुल्लू ने बयान दर्ज करवाया कि उसने चंडीगढ़ व पिंजौर से घर निर्माण हेतु टाइल सहित अन्य सामान खरीदा और उसे अपने घर तक पहुंचाने हेतु तीन जनवरी को बंसल टाइल वर्ल्ड द्वारा ट्रक बुक करवाया गया। ट्रक में सामान लोड होने के बाद वरुण घर चला गया। उसे चार जनवरी को पता चला की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और  सारा सामान टूट चुका है। सामान की कीमत 1,93,340 रुपए बताई जा रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार यह हादसा ट्रक (एचपी 69-1616) के चालक राकेश कुमार की लापरवाही व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। एसपी बद्दी बिशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।