निगम कर्मियों की छुट्टियां रद्द

शिमला   – नगर निगम शिमला के महापौर संजय चौहान ने गुरुवार को नगर निगम शिमला के सभी अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई। पानी की सप्लाई व बर्फबारी हटाने से संबंधित निर्देश दिए गए। इस दौरान निगम अभियंता को निर्देश दिए गए कि जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति चार-पांच दिन से नहीं हो पाई है उन क्षेत्रों मे आज से पानी की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। निगम अभियंता को ये भी निर्देश दिए गए कि जब पानी से संबंधित कोई शिकायत आती है,तो उसकी विनम्रता से सुनवाई करें और उसका तुरंत निपटारा किया जाए। निगम अभियंता को यह भी निर्देश दिए गए कि 13 जनवरी शाम से नियमित पानी की सप्लाई देना सुनिश्चित करें और आपात स्थिति में अपने कर्मचारियों की छुटियां रद्द करें। ये भी निर्देश दिए कि अस्पतालों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से देना सुनिश्चित करें और स्वयं भी अस्पतालों का निरीक्षण करें। अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि एक जेसीबी आईजीएमसी अस्पताल के पास पार्क करें और एक कमला नेहरू अस्पताल के पास, ताकि अगामी समय में होने वाली बर्फबारी को तुरंत सड़कों से हटाया जाए और मरीजों को अस्पताल लाने की असुविधा न हो। अधिशाषी अभियंता को ये भी निर्देश दिए गए है कि जिन सड़कों रास्तों पर बर्फ  अभी भी पड़ी हुई है उन्हें तुरंत हटाया जाए। महापौर ने कहा कि प्रवीण जिंटा कनिष्ट अभियंता और उनकी टीम ने रात-दिन काम किया उसके लिए उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।  इस दौरान निगम स्वास्थ्य अधिकारी को महापौर द्वारा निर्देश दिए गए कि वह सैहब सोसायटी के सुपरवाइजरों को निर्देश दें कि डोर-टू-डोर गारवेज कलेक्ट करें।