नेट-सेट में चूक रहे हिमाचल के छात्र

By: Jan 24th, 2017 12:01 am

2014-15 में घटा आंकड़ा, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में दूसरे नंबर पर है प्रदेश

शिमला —  देशभर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के साथ-साथ राज्य पात्रता परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में एचपीयू का दूसरा स्थान है। जम्मू-कश्मीर के बाद यह परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सबसे अधिक छात्र एचपीयू के हैं। बावजूद इसके रैंकिंग में जहां विवि दूसरे स्थान पर है, वहीं पिछले दो साल में यह परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का आंकड़ा विवि में घटा है। विश्वविद्यालय में वर्ष 2010 से वर्ष 2013 के मुकाबले नेट/सेट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या वर्ष 2014 और 2015 में घटी है। इस आंकड़े में 100 से 200 छात्रों की कमी इन दो वर्षों में देखने को मिली है। भले ही एचपीयू वर्ष 2013-14 में नेट, सेट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या में देश में दूसरे स्थान पर रही है, लेकिन इस वर्ष यह परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का आंकड़ा 2012-13 से कम रहा है। वहीं वर्ष 2014-15 में यह आंकड़ा और भी घटकर निचले स्तर पर आ गया है। एचपीयू को अकादमिक सेशन 2010-11 में नेट, सेट उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 317 थी, वर्ष 2011-12 में यह आंकड़ा घटकर 212 पर आ गया, लेकिन 2012-13 में इस आंकड़े में वृद्धि हुई और उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 393 के करीब पहुंची, जबकि 2013-14 में यह आंकड़ा गिरकर पहले तीन वर्षों के मुकाबले 175 पर ही सिमट गया और वर्ष 2014-15 सत्र में नेट, सेट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या एचपीयू में मात्र 123 रह गई। इन आंकड़ों से स्पष्ट हो रहा है कि एचपीयू में शिक्षा का स्तर भले ही बढ़ा हो, लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं में विवि का स्तर लगातार घट रहा है। ऐसे में विवि को नेट, सेट उत्तीर्ण छात्रों की रैंकिंग में बेहतर स्तर कायम रखने के लिए छात्रों को उस स्तर पर तैयार करना होगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं के नतीजे

एचपीयू में गेट/कैट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या वर्ष 2010-11 में 43, 2011-12 में 22, 2012-13 में 27, वर्ष 2013-14 में 132 और वर्ष 2014-15 में 15 छात्रों की रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App