नोटबंदी के बाद के कदम

By: Jan 16th, 2017 12:01 am

( भूपेंद्र ठाकुर, गुम्मा, मंडी )

नोटबंदी के दौरान कालेधन कुबेरों ने अपने धन को ठिकाने लगाने के लिए बहुत से पैंतरे अपनाए। आमतौर पर देखने व सुनने में आया है कि निजी एवं गैर सरकारी क्षेत्र जिसमें, व्यापारी, होटलियर्ज, उद्योगपति, ठेकेदार, निजी शिक्षण एवं व्यावसायिक संस्थान, हवाला कारोबारी, शेयरधारक, सरार्फा कारोबारी, बैंकिंग व गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं ने अपने यहां कार्यरत श्रमिकों, मजदूरों एवं कर्मचारियों के खाते में एडवांस वेतन डालकर अपने काले धन को खपाने की कोशिश की है। देश के सभी संस्थानों के लिए इंटरनेट से वेतन यानी ई-सैलरी कार्ड अनिवार्य किया जाए, ताकि ऐसे काले धन कुबेरों पर नजर रखी जाए। कालेधन के बाद सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने वाले खाताधारक जैसे जन-धन खाता धारक, आईआरडीपी, बीपीएल या दूसरी योजनाओं का पुनरावलोकन किया जाए, जरूरतमंद लोगों को फायदा पहुंच सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App