नोटबंदी से गाडि़यों के कारोबार में सदी की सबसे बड़ी मंदी

By: Jan 11th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — नोटबंदी की मार ने गत दिसंबर महीने में वाहन उद्योग की कमर बुरी तरह तोड़ दी और घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में सदी की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सभी श्रेणी के सभी वाहनों की कुल बिक्री 18.66 प्रतिशत घटकर 1221929 इकाई रह गई। दिसंबर 2015 में यह आंकड़ा 1502314 इकाई था। यह दिसंबर 2000 के बाद की सबसे तेज गिरावट है। नोटबंदी के कारण पिछले साल नवंबर में भी वाहनों की बिक्री 5.48 प्रतिशत गिरी थी। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि ऑटो उद्योग पर (नोटबंदी की) बुरी मार पड़ी है। यदि बजट में अर्थव्यवस्था को गति देने, उपभोग तथा लोगों की व्यय योग्य आय बढ़ाने के उपाय नहीं किये गये तो हम चालू वित्त वर्ष के अपने बिक्री के पूर्वानुमान को हासिल नहीं कर पाएंगे। गत दिसंबर में सभी श्रेणियों में गिरावट देखी गई। यात्री कारों की बिक्री 8.14 प्रतिशत घटी, जो अप्रैल 2014 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। यह दिसंबर 2015 के 172671 से घटकर 158817 इकाई रह गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App