न बादल बरसे, न गिरी बर्फ

शिमला — राजधानी शिमला में बुधवार को पर्यटक पूरा दिन बर्फबारी का इंतजार करते रहे। मौसम विभाग ने 25 जनवरी को भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया था, लेकिन राजधानी शिमला में न तो बारिश हुई और न ही बर्फबारी। इसके चलते पर्यटक काफी मायूस दिखे। कुछ पर्यटकों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटन स्थल कुफरी का रुख किया, लेकिन वहां से भी पर्यटकों को मायूस होकर ही लौटना पड़ा,हालांकि राजधानी में बुधवार दोपहर को सर्द हवाएं चलती रहीं।  अब मौसम विभाग ने 26 व 27 जनवरी को मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इतना ही नहीं कई स्थानों पर भारी बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। ऐसे में पर्यटक अब दो दिन और बर्फबरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बहरहाल बुधवार को राजधानी में न बारिश हुई न बर्फ गिरी।

बर्फबारी हुई तो गेयटी में होगा गणतंत्र समारोह

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक 26 जनवरी को मौसम के मिजाज बिगड़ते हैं, तो गणतंत्र दिवस समारोह गेयटी के मल्टी परपर्स हाल में आयोजित किया जाएगा। इसमें सांस्कृति व अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।

अस्पताल प्रशासन रहे तैयार

भारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अस्पतालों में विशेष तैयारियां रखने के निर्देश जारी किए।