पंजाब में दबोचा मर्डर की सुपारी देने वाला

कंडाघाट —  कंडाघाट की पुलिस ने चार माह पहले हुए हैप्पी मर्डर मामले में सुपारी देने वाले मुख्य आरोपी को भी धर दबोचा है। कंडाघाट पुलिस की टीम ने इस आरोपी को पंजाब के नाभा से पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस आरोपी को पकड़ने के बाद उसे पुलिस कंडाघाट थाना ले आई है। सोमवार को इस आरोपी को कंडाघाट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार चार माह पहले कंडाघाट के टिक्करी मोड़ पर बीच सड़क  पर एक व्यक्ति पर किसी तेजधार हथियार से सिर व गले पर वार कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की जांच के दौरान मृतक की जेब से मिले सिम कार्ड से उसकी शिनाख्त अमृतसर के रहने वाले हैप्पी के रूप में हुई थी। इस मामले में कंडाघाट पुलिस ने दो युवकों को एक महीने के भीतर पंजाब से पकड़ लिया था। पकड़े गए दोनों युवक सुशील व मनमीत सिह उर्फ गिन्नी ने पुलिस को बताया कि उन्हें हैप्पी को मारने के लिए पंजाब के रहने वाले मनदीप सिंह उर्फ मन्नू ने सुपारी दी थी। इस खुलासे के बाद कंडाघाट पुलिस की टीम सुपारी देने वाले मनदीप सिंह उर्फ मन्नू को करीब साढ़े तीन माह से पंजाब व हरियाणा राज्यों में अलग-अलग जगहों पर ढूंढ रही थी। हैडक्वार्टर डीएसपी सोलन वीसी नेगी ने बताया कि हैप्पी मर्डर के मामले में सुपारी देने वाले मुख्य आरोपी  मनदीप सिंह को पुलिस की टीम ने पंजाब के नाभा से पकड़ लिया है व कंडाघाट कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया।