पगार बढ़ाओ-सरकारी कर्मी बनाओ

सोलन —  सीटू की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को सोलन जिला के विभिन्न क्षेत्रों में मांगों को लेकर आंगनबाड़ी व मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए। आंगनबाड़़ी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मानदेय 7500 व मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को कम से कम 4500 रुपए मानदेय के रूप में दिए जाने की मांग की। सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के सहयोग से आंगनबाड़़ी व मिड-डे मील कार्यकर्ताओ ंने पूरे जिला में प्रदर्शन किए और एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांगों को लेकर ज्ञापन भेजे। सोलन में चिल्ड्रन पार्क में आंदोलनकारियों ने बैठक की। सोलन में सुमनलता के नेतृत्व में रैली निकाली गई और एसडीएम को ज्ञापन दिया। संघर्षरत कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि सभी कार्यकर्ताओं को अंशकालिक की बजाय पूर्णकालिक बनाया जाए और साथ में सरकारी कर्मचारी का दर्जा भी दिया जाए। नालागढ़ में प्रधान निर्मल कौर, मिड-डे वर्कर्ज यूनियन के जिला प्रधान महेंद्र सिंह, अर्की में स्वर्या देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया और संबंधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपे गए। नालागढ़ के सीटू प्रधान ओमदत्त शर्मा, राम आसरे,मंगल सैनी अमर चंद गजपति, प्रेम चंदेल, एडी रनहोट व डीसी रावत ने मांग की है कि मांग पत्र पर गंभीरता से गौर किया जाए। सीटू नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वार्षिक बजट में उनके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जाए।