पर्यटक के साथ दुर्व्यवहार

दिल्ली से पर्यटन नगरी मनाली घूमने आए सैलानी के साथ ट्रैवल एजेंट ने की बदसलूकी

मनाली – एक ओर जहां देश भर में अतिथि देवो भव की तर्ज पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं, पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को भी पर्यटन विभाग के कार्यालय में पर्यटकों से अभद्र व्यवहार की घटना सामने आई। दिल्ली से मनाली घूमने आए पर्यटक विपिन कुमार, जो कि दिल्ली में सरकारी नौकरी करता है, वह पत्नी संग अपनी शिकायत लेकर पर्यटन विभाग के कार्यालय में पहुंचा। मामला सुलझाने के लिए ट्रेवल एजेंट को भी पर्यटन कार्यालय बुलाया गया, वहां पहुंचते ही ट्रेवल एजेंट ने पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। ट्रेवल एजेंट ने आपा खोते हुए पर्यटक दंपति पर हाथ भी उठा दिया, जिससे पर्यटन विभाग के कार्यालय में हंगामा मच गया। पर्यटक दंपति ने ट्रेवल एजेंट की दादागिरी को एसडीएम मनाली संग साझा किया और न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम मनाली एचआर बैरवा ने पर्यटक दंपति को हर संभव मदद करने का वादा किया। साथ ही पर्यटन विभाग को मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पर्यटक विपिन कुमार ने बताया कि वे हनीमून मनाने 20 को पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे थे। ट्रेवल एजेंट द्वारा जो सुविधा मुहैया करवाई गई वह दाम और वादे के हिसाब से सही नहीं थी। उसी शिकायत को लेकर वे पर्यटन विभाग के कार्यालय पहुंचे थे। पर्यटक  दंपति अपनी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा, लेकिन कानूनी पेचीदगी से घबराकर पर्यटकों ने मामले को सुलझाना ही बेहतर समझा। ट्रेवल एजेंट ने अपनी गलती मानते हुए पर्यटकों से माफी मांगी।  उधर, पर्यटकों से अभद्र व्यवहार के मामले पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह एक शर्मनाक घटना है।