पहले किडनैप, फिर हत्या का प्रयास

सोलन   —  सोलन में अपहरण के बाद हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के सूर्या विहार क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी चंद्रपाल अग्रवाल व उसके बेटे अमित अग्रवाल का कुछ युवकों ने पिस्तौल की नोक पर अपहरण किया और  इसके बाद जान से मारने का भी प्रयास किया गया। अमित अग्रवाल ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता चंद्रपाल दि हिमाचल को-आपरेटिव नॉन एग्रीकल्चर इनरिफ्ट एंड क्रेडिट कंपनी में बतौर सचिव कार्यरत हैं। 25 जनवरी की रात को वह करीब नौ बजे कंपनी का कार्यालय बंद करके घर वापस आ रहे थे। जब वह अपनी निजी कार में बैठकर घर पहुंचे तो उसी दौरान  तीन लोग पहले से गैराज के बाहर खड़े थे। तीनों लोगों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। तीनों जबरन चंद्रपाल की कार में घुस गए और उसके सिर पर पिस्तौल रख दी। इनमें से एक व्यक्ति चालक की सीट पर बैठ गया और दो लोगों ने उसे पकड़कर रखा। इस दौरान अमित भी साथ था। इन लोगों ने उससे राजकुमार नाम के एक व्यक्ति से फाइनांस से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे और कहा कि यदि कागजात नहीं दिए तो वह उसे जान से मार देंगे। इसी डर से उसने वापस कार्यालय पहुंचकर राजकुमार से संबंधित सभी कागजात उसे दे दिए।  इसके बाद तीनों आरोपी उसे कार में बैठाकर शमलेच की तरफ ले गए। इस दौरान इन आरोपियों ने गोली भी चलाई, लेकिन सौभाग्य से वह उसे नहीं लगी और वह बच गया। इन आरोपियों ने करीब 60 से 70 कागजों पर हस्ताक्षर भी करवाए।  कुछ देर बाद इन आरोपियों ने चंद्रपाल व अमित को कोई पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। जब वह होश में आया तो आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। प्रारंभिक जांच में मामला पैसों के लेन-देन का पाया जा रहा है।