पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में ठिठुरन बढ़ी

चंडीगढ़  —  पहाड़ों पर हिमपात के बाद पश्चिमोत्तर क्षेत्र ठिठुरने लगा है तथा अगले तीन दिनों तक शीत लहर तथा पाले के आसार हैं। मौसम केंद्र के अनुसार क्षेत्र में शीत लहर तथा पाले की संभावना है। हिमपात के बाद पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं ने मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ा दी। पंजाब में अमृतसर सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया। वहां पारा एक डिग्री रहा। हरियाणा में शीत लहर चलने से हिसार का न्यूनतम पारा तीन डिग्री, नारनौल, करनाल क्रमशः तीन डिग्री, अंबाला पांच डिग्री और चंडीगढ़ पांच डिग्री रहा। पटियाला चार डिग्री, लुधियाना पांच डिग्री और दिल्ली पांच डिग्री रह गया। जम्मू-कश्मीर में बर्फ सड़कों पर जमीं होने से यातयात प्रभावित रहा। श्रीनगर का पारा शून्य से कम 2.8 डिग्री, जम्मू 3.7 डिग्री रहा।