पहेलियां

नर पंछी नारी से सुंदर,

वर्षा में नाच दिखाता,

मनमोहक कृष्ण को प्यारा,

राष्ट्र पक्षी कहलाता।

3

हरी ड्रेस और लाल चोंच है,

रटना जिसका काम,

कुतर-कुतरकर फल खाता है,

लेता हरि का नाम।

4

गले में कंबल, पीठ पर थुथनी,

रखती है थन चार,

दूध, घी और देती बछड़ा,

करते हम सब प्यार।

उत्तर ः 1.मोर, 3. तोता, 4. गाय