पाकिस्तान-चीन में आर्थिक समझौता

कराची— चीनी कंपनियों के एक समूह ने 8.5 करोड डालर में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका मकसद पाकिस्तान के पूंजी बाजार में चीन को प्रवेश देना और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के लिए कोष जुटाना है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक दार की मौजूदगी में कराची में एक बिक्री-खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इन चीनी कंपनियों के समूह में चाइनीज फाइनांशल फ्यूचर्स एक्सचेंज कंपनी लिमिटेड, शंघाई स्टॉक एक्सचेंज, शेनजेन स्टॉक एक्सचेंज और दो स्थानीय सहयोगी पाक-चाइना इन्वेस्टमेंट कंपनी और हबीब बैंक लिमिटेड शामिल हैं।