पानी को तरसे कल्हेल पंचायत के तीन गांव

By: Jan 31st, 2017 12:07 am

newsसलूणी —  चुराह उपमंडल की कल्हेल पंचायत में बर्फबारी के कारण जल भंडारण टैंक के क्षतिग्रस्त होने से तीन गांवों के लोगों में पेयजल को लेकर हाहाकार मच गया है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोगों को कड़ाके की ठंड के बीच कई किलोमीटर दूर नाले से पानी लाकर अपनी ओर मवेशियों की प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग से जल्द जल भंडारण टैंक की मरम्मत कार्य करवाकर समस्या का स्थायी हल करने की गुहार लगाई है। कल्हेल पंचायत प्रधान देश राज समेत ग्रामीण शब्बीर मोहमद, सलीम, हाशम, रोशन, हेम राज, तिलक राज, सिंह, राज कुमार, घिंद्र सिंह, चैन लाल, रमेश व प्यार सिंह आदि ने बताया कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण साहो एक, दो और तीन गांवों को पेयजल आपूति करने वाला टैंक बुरी टूट गया है। जिस कारण इलाके में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोगों का दिन नाले से पानी ढोने में व्यतीत हो रहा है। उधर, आईपीएच मंडल सलूणी के अधिशाषी अभियंता हेमंत पुरी ने कहा कि मामला ध्यान में लाया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित कनिष्ठ अभियंता को मौके का जायजा लेने के लिए निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द समस्या का समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान कर दी जाएगी। बहरहाल, कल्हेल पंचायत में बर्फबारी के कारण जल भंडारण टैंक के क्षतिग्रस्त होने से तीन गांवों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है।

चुवाड़ी में बढ़ी ठंड

चुवाड़ी-उपमंडल में सोमवार को मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते रहे। सोमवार को आसमान पर दिन भर काले बादलों के डेरा डालने से तापमान में आई गिरावट ने ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लोग ठंड से बचने के लिए अलावा सेंकते नजर आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App