पीएम-सीएम को भेजा ज्ञापन

नालागढ़ – आईसीडीएस के बजट में 56 फीसदी कटौती व निजीकरण की नीति से आहत स्कीम वर्करों में चल रहे भारी रोष के कारण चल रहे आक्रोश के तहत आंगनबाड़ी वर्करों व मिड-डे मील वर्करों ने नालागढ़ में सीटू के बैनर तले रोष प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर यूनियन नालागढ़ की प्रधान निर्मल कौर व मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन नालागढ़ के प्रधान महिंद्र सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश के स्कीम वर्कर हड़ताल पर हैं, जिसमें प्रदेश में 38 हजार आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर व 25 हजार मिड-डे मील कर्मचारी अपनी मांगों को मनवाने के लिए मजबूरन हड़ताल पर हैं, क्योंकि केंद्र व प्रदेश की सरकारें लगातार जनविरोधी नीतियां बना रही हैं। उन्होंने कहा कि आईसीडीएस के बजट में 56 फीसदी कटौती और निजीकरण की नीति के कारण स्कीम वर्करों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि 45वें श्रम सम्मलेन की सिफारिशों को भी लागू नहीं किया जा रहा है और 11 हजार आंगनबाड़ी केंद्र बहु-उद्देश्यीय कंपनियों को देना इस बात का ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि दो वर्षों से रूरल हैल्थ मिशन को पैसा नहीं दिया जा रहा है और प्रदेश के मंत्री कई बार सार्वजनिक तौर पर वेतन बढ़ोतरी की घोषणा करने के बावजूद इसे लागू नहीं कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है।