पौंटा के होनहारों को इनाम

By: Jan 20th, 2017 12:05 am

सरकाघाट – पौंटा स्कूल में गुरुवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में  सीएम के राजनीतिक सलाहकार रंगीला राम राव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान  प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर  प्रधानाचार्य बलवंत कुमार नड्ढा ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों व समस्याओं से भी अवगत कराया, वहीं छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया, जिनमें पढ़ाई में अव्वल रहने पर मनीषा डोगरा, अभिषेक, मनीष ठाकुर, दिलीप सिंह, रक्षाबंधु, गोबिंद, तनु, सचिन, युक्ता, प्रियंका, अंताक्षरी, शुभम, शबनम, सपना, डिंपल, सुनीता और वीना आदि को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 2100 रुपए प्रदान किए। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत पौंटा सकुंतला देवी, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेश कुमार व सदस्य जसपाल, मोहन, सुशीला देवी, शीला देवी, हीमी देवी, उपप्रधान अमर सिंह, उपप्रधान फतेहपुर शुक्ल भारद्वाज, पूर्व उपप्रधान दिलीप राव, पंचायत समिति सदस्य नीलम, मास्टर बक्शी राम, ठाकुर रेलु राम, ठाकुर तिलक राज, जगदीश चंद महाजन, बच्चों के अभिभावकों सहित बहुत से गणमान्य  उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App