फैक्स प्रजाति के पौधे रोपे

By: Jan 27th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  खालसा सेवा सोसायटी सौड़ी के तत्त्वावधान में हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  एनएच-21ए पर नालागढ़ के रोपड़ चौक व कालका चौक के मध्य बने डिवाइडरों पर फैक्स प्रजाति के पौधे रोपे गए। पौधारोपण कार्यक्रम में एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग विशेष रूप से उपस्थित हुए, जबकि इस मौके पर सोसायटी के प्रधान एवं जिप सदस्य यशवंत बाबा, रडि़याली पंचायत के उपप्रधान हरदीप सिंह, अमरीक सिंह, अमृत सिंह, गुरप्रीत  सिंह, मनिंदर भल्ला, नरिंदर निंदी, गुरदयाल सिंह, काकू सिंह आदि उपस्थित रहे। एसडीएम आशुतोष गर्ग ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए पौधारोपण करना अति अनिवार्य है। इसलिए सभी की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि वह पौधों को अधिक से अधिक संख्या में रोपे। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करना ही जरूरी नहीं है, अपितु उनका संरक्षण करना भी बहुत जरूरी है। यदि पौधे संरक्षित नहीं होंगे तो पौधारोपण सफल नहीं हो सकेगा, वहीं पर्यावरण संरक्षण भी पूरा नहीं हो सकेगा। खालसा सेवा सोसायटी के प्रधान एवं जिप सदस्य यशवंत बाबा ने कहा कि सोसायटी सामाजिक, धार्मिक कामों में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App