बजट में घटेंगे सब्जी-किराने के दाम

कुल्लू —   सरकार की और से पेश होने वाले आम बजट को लेकर  जनता की उम्मीदें बंधी हुई है। जनता इस बार उम्मीद लगाए बैठी है कि नोटबंदी के बाद  खाद्य सामग्री के दाम की कीमतें कम हो सकती हैं, लेकिन देखना यह है कि सरकार की और से पेश होने वाले आम बजट में जनता को राहत मिल पाती है या नहीं। कुल्लू की गृणियां कांता शर्मा, कुबजा ठाकुर, स्नेह लता, सवीता कुमारी, अंजना शर्मा की मानें तो खाने की वस्तुओं के दाम में कटौती होनी चाहिए। पिछले कुछ समय से दालों के दाम काफी अधिक बढ़ गए हैं। जिस कारण से आज  लोग बहुत कम ही दालों को खाने के तौर पर इस्तेमाल करते है। वहीं, नोटबंदी के बाद से महिलाओं को यहां खरीदारी को लेकर भी दिक्कत पेश आ रही है। क्योंकि दुकानों में  अगर वह अधिक खरीदारी करती हैं, तो उनके पास पैसों की कमी के चलते वह घर का सारा राशन नहीं खरीद पा रहे हैं। एटीएम से भी चार हजार के नोट निकलने की बात तो हो रही है, लेकिन कई मर्तबा यहां एटीएम से भी दो हजार से अधिक पैसे न मिल पाने के चलते भी काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। ऐसे में अगर आम बजट जनता के हित में नहीं हुआ तो गरीब जनता कैसे अपना पालन  पोषण करेगी। यही नहीं मध्यम वर्ग परिवार के लोगों को भी काफी अधिक दिक्कत पेश आएगी। क्योंकि नोटबंदी के कारण से व्यापारियों का कारोबार भी यहां कम हुआ है। यहां कुल्लू के एक कपड़े के व्यापारी की माने तो नोटबंदी के कारण से उन्हें अपनी दुकान में सूट के दाम की कीमत को कम करना पड़ा है। क्योंकि अधिकतर गांव से उनके यहां महिलाएं खरीदारी के लिए आती हैं। ऐसे में काफी अधिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। लोग भी पैसे न होने के कारण से खरीदारी करने कम आ रहे हैं। ऐसे में व्यापारी भी बजट को लेकर  काफी अधिक उम्मीद लगाए बैठे हैं।