बर्फीली हवाओं ने लगाया कर्फ्यू

पतलीकूहल —  पहली जनवरी से ही ऊझी घाटी की चोटियों पर निरंतर बर्फबारी होने से लोगों में भारी उत्साह है। वहीं पर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग मौसम के इस मिजाज से पूरी तरह से संतुष्ट दिख रहे हैं। सोमवार की सुबह घाटी की पर्यटन नगरी मनाली में दूसरी बार हिमपात होने से पर्यटकों को जहां ताजा बर्फबारी का तोहफा मिला, वहीं बागबानों की मंशा भी पूरी हुई है। हालांकि निचले क्षेत्रों में वर्षा की झड़ी के साथ बर्फीली हवाओं का दौर चला रहा। घाटी में पिछले दो-तीन दिन से तापमान में आई गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिस तरह से मौसम का मिजाज बना हुआ है, उससे दूरदराज क्षेत्र जाणा, हलाण प्रथम, हलाण द्वितीय, काथी कुकड़ी सहित पर्यटन स्थल सोलंग नाला में बर्फबारी का दौर दोपहर तक चला रहा।  कुदरत की सौगात देख यहां आने वाले पर्यटकों का जोश भी दोगुना हो गया है। घाटी में जिस तरह से प्रचंड शीत लहर का माहौल बना हुआ है, उससे न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है।