बल्कर ने कुचले दो, डाइवर जख्मी

देर रात बनेर में पेश आया दर्दनाक हादसा

स्वारघाट – राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर रविवार देर रात बनेर के समीप तेज रफ्तार बल्कर (एचपी 69-0764 ) की चपेट में आने से स्वारघाट की तंबौल पंचायत के दो युवकों की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि एक युवक बनेर में ही ढाबा चलाता था, जबकि दूसरा युवक पेशे से ट्रक चालक था और ढाबे में खाना खाने के लिए रुका था। मृतकों की पहचान सुरजीत सिंह (30) पुत्र मदन लाल निवासी गांव धनसवाई (ढाबा मालिक) और अजीत (33) उर्फ कमलू निवासी तंबौल (ट्रक चालक) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात ढाबा मालिक कूड़ा फेंकने के लिए और ट्रक चालक खाना खाने के बाद अपने ट्रक की ओर जा रहा था कि तेज रफ्तार बल्कर ने दोनों को कुचल दिया। युवकों को कुचलने के बाद बल्कर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। हादसे में बल्कर चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायक चालक एफआरयू नालागढ़ में उपचाराधीन है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना स्वारघाट की टीम थाना प्रभारी योगराज चंदेल की अगवाई में मौके पर पहुंची। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को पीएचसी स्वारघाट पहुंचाया। सुरजीत ने पीएचसी स्वारघाट में दम तोड़ दिया, जबकि अजीत को हैड इंजरी के चलते एफआरयू नालागढ़ रैफर किया गया और नालागढ़ अस्पताल के गेट के बाहर ही उसकी मौत हो गई। बल्कर चालक की पहचान तेजेंद्र निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।