बागछाल पुल का काम शुरू होने का स्वागत

गेहड़वीं —  गोबिंदसागर घाट सुधार सभा ने लंबे समय से बंद पडे़ बागछाल पुल के निर्माण कार्य के पुनः शुरू होने का स्वागत किया है। सभा का कहना है कि सरकार ने जितनी तत्परता अब हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद इस पुल निर्माण के लिए दिखाई है इतनी ही तत्परता यदि राज्य सरकार पहले जनहित में दिखा देती तो क्षेत्र की जनता आज इस पुल का प्रयोग कर रही होती। सभा के प्रधान राम सिंह व महासचिव विजेंद्र चंदेल ने कहा कि आशा है कि अब इस पुल के निर्माण कार्य में कोई विघ्न नहीं आएगा व शीघ्र ही निर्मित होकर जिला के हजारों भाखड़ा विस्थापितों को लाभान्वित करेगा। सभा ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि पुल के एक पिल्लर के हिलने के कारण बंद कर दिए गए निर्माण कार्य को सरकार ने 16 करोड़, 65 लाख रुपए की अतिरिक्त धन राशि तो स्वीकृत कर दी, लेकिन इस बात को क्यों नजरंदाज किया जा रहा है कि साढे़ 16 करोड़ रुपए की इस अतिरिक्त खर्च के लिए जिम्मेदार कौन? उन्होंने कहा कि 32 करोड़ रुपए में निर्मित होने वाला यह पुल अब करीब 49 करोड़ रुपए में बनेगा। राम सिंह व विजेंद्र चंदेल ने कहा कि निश्चित ही प्राथमिक स्तर पर इस पुल के निर्माण में किसी न किसी बडे़ अधिकारी द्वारा जानबूझ कर भारी चूक की गई, जिसके परिणामस्वरूप जनता पर 16 करोड़, 65 लाख रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार को यह जांच पूरी करनी चाहिए कि क्यों पिल्लर हिला व क्यों चूक हुई? क्या डिजाइन गलत था या फिर पिल्लर की नींव को सही गहराई तक नहीं खोदा गया? यदि कहीं कोई मिलीभगत या घपला है तो वह सामने आना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच हो। उन्होंने कहा कि जब सरकार एक-एक लाख रुपए के घोटाले की भी विजिलेंस जांच करवा सकती है तो यह तो करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला है। इसकी जांच शीघ्र होनी चाहिए।

बाड़ी-मझेडवां में दंगल आज

घुमारवीं— घुमारवीं के साथ लगते गांव बाड़ी मझेडवां में तीसरा विशाल दंगल 18 जनवरी को होगा। कमेटी के प्रधान कुलवंत सिंह ने बताया कि दंगल के आयोजन पर आयोजित शोभायात्रा में बतौर मुख्यातिथि पंचायत उपप्रधान पट्टा कृष्ण लाल शिरकत करेंगे, जबकि समापन पर पंचायत पट्टा प्रधान प्रोमिला शर्मा विजेता पहलवानों को सम्मानित करेंगी। दंगल कमेटी कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि बड़ी माली कहलूर केसरी के विजेता को 11 हजार रुपए व गुर्ज इनाम दिया जाएगा।