बागियों को टिकट देने पर बगावत

By: Jan 24th, 2017 12:02 am

उत्तराखंड में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद आई सुनामी

हरिद्वार— उत्तराखंड में कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद यहां भी बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं। कई कांग्रेसियों न जहां अपना त्यागपत्र दे दिया है। वहीं कई असंतुष्ट नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। कांगेस ने भाजपा के बागियों को टिकट देकर पार्टी में असंतोष पैदा कर दिया है। कांग्रेस की रविवार को जब 63 उम्मीदवारों की सूची जारी हुई तो कांग्रेस कार्यालय में असंतुष्टों के समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। टिकट पाने में असमर्थ रहे नेताओं के समर्थकों ने कांग्रेस मुख्यालय पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। इनका आरोप है कि कांगेस में ऊंचे दामों पर टिकट को बेचा गया है। साथ ही निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। असंतोष की शुरुआत हरिद्वार से हुई, जहां हरिद्वार सीट से हरी झंडी मिलने के बाद भी सतपाल ब्रह्मचारी की टिकट काट कर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को दे दिया गया। इसी प्रकार हरिद्वार जिला में झबेरड़ा से बसपा छोड़ कर कांग्रेस में आए हरिदास को टिकट के आश्वासन के बावजूद वहां राजपाल सिंह पर कांगेस ने दांव खेला है। इसी प्रकार सहसपुर से एनडी तिवारी के ओएसडी रहे आर्येंद्र शर्मा का टिकट काट दिया गया। अब श्री शर्मा भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। इसी प्रकार डोईवाला से एसपी सिंह एवं मोहित शर्मा भी टिकट की कतार में थे, परंतु वहां भी पूर्व विधायक एवं मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को टिकट मिलने के बाद बगावत हो सकती है। इसी प्रकार रुड़की से मेयर यशपाल राणा व कांग्रेस के पुराने नेता मनोहर लाल को दरकिनार कर भाजपा के बागी असंतुष्ट नेता पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन को उम्मीदार घोषित करने से वहां मुस्लिम तबका कांग्रेस से नाराज है। इसी प्रकार लालकुआं, भीमताल, द्वाराहाट से भी बगावत की खबरें आ रही हैं। जहां से दान सिंह, मदन बिष्ट को टिकट दिए गए हैं। इसके अलावा देवप्रयाग से पीडीएफ मंत्री प्रसाद नैथानी को कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ाने से पूर्वमंत्री शूरवीर सिंह सजवाण नाराज हैं। इसी प्रकार पुरोला, यमकेश्वर, पौडी से भी असंतोष का बिगुल बज चुका है। जहां यमकेश्वर से भाजपा के नाराज पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया गया है। पूरोला से राजकुमार को टिकट देकर कांगेस ने बहारियों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबानी दिखाई है।

नए चेहरे उतार बेवजह मोल ली मुसीबत

इसी प्रकार यमनोत्री हो या हरिद्वार की ज्वालापुर सीट हो यहां नए चेहरों को उतार कर कांगे्रस ने बेवजह मुसीबत मोल ली है। अब कांग्रेस को जहां एक और बहारियों से लड़ने की चुनौती है। वहीं अब उसे अपने ही भितरघातियों से भी लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। कहीं अपने ही चुनावी मैदान में ताल ठोंकते नजर आए तो भी कांग्रेस को चुनावी नैया पार लगाने के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App