बारिश-ठंड में भी कम नहीं हुआ जोश

सराहन बुशहर – 19वीं वाहिनी भारत-तिब्तत सीमा पुलिस बल (बौंडा) सराहन में 68वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्यातिथि एचएस गौरया (पीएमजी) (महानिरीक्षक उत्तरी सीमांत) ब्रिगेडियर राजीव गुप्ता उपमहानिरीक्षक (उत्तरी सीमांत), अखिलेश रावत (उपमहानिरीक्षक) शिमला उपस्थित थे। मुख्यातिथि द्वारा 19वीं वाहिनी के परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। त्रिवेदी आशीष (सहायक सेनानी) के नेतृत्व में विशेष सम्मान टोली द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। श्री गौरया द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 19वीं वाहिनी में उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी व जवानों को 68वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। उन्होंने स्मरण दिलाया कि आज ही के दिन 1950 में हमारे संविधान निर्माताओं के अथक प्रयास से भारतीय संविधान को लागू किया गया। हमारा संविधान दुनिया के सर्वोत्तम संविधानों में से एक है। हमें सदा अपने संविधान के प्रति समर्पित रहना है तथा इसमें निर्मित प्रावधानों के तहत ही अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करना है, क्योंकि हमारा लक्ष्य मात्र भूमि की रक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना है। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 19 वाहिनी के जवानों व उनके परिवारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ठंड व बारिश  के बावजूद जवानों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी। समारोह के अंत में मुख्यातिथि महोदय द्वारा विजेताओं को भी पारितोषिक वितरण किए गए। इस दिन के कार्यक्रम का समापन सैनिक परंपरा के साथ बड़े खाने के बाद हुआ, जिसमें स्थानीय स्तर के भूतपूर्व सैनिकों वाहिनी के अधिकारियों, जवानों व उनके परिवारों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि एचएस गौरया ने भूतपूर्व सैनिकों, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के (सेवानिवृत्त कर्मियों) के साथ बैठक की तथा सरकार द्वारा उन्हें दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।