बारिश से कई बसें फंसी, लोग परेशान

नालागढ़— नालागढ़ उपमंडल में शुक्रवार दोपहर से लगी बारिश की झड़ी से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं परिवहन निगम की कई बस सेवाएं भी प्रभावित हुई है। नालागढ़ से राजधानी जाने वाली बस सेवाएं शिमला में बर्फबारी होने के कारण टुटु तक ही जा पा रही है और वहां से बसें वापस आ रही है, जबकि परिवहन निगम नालागढ़ की कई बसों के पहिए मार्ग अवरुद्ध होने से प्रभावित रहे। नालागढ़-रामशहर-शिमला स्टेट हाई-वे को जाने वाली बस सेवाएं तो नियमित रूप से जा रही है, लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण यह सेवाएं राजधानी से करीब पांच किलोमीटर पहले टुटु तक ही चल पा रही है। परिवहन निगम नालागढ़ की जयनगर वाया भिंयूखरी और दूसरी इसी ट्रिप पर जाने वाली वाया स्वारघाट बस सेवाएं भी प्रभावित रही, क्योंकि बैंहदी के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया था और यह बसें करीब दो घंटे देरी से निकाल पाई। गुरुकुंड-तालड़-साई बस सेवा भी वहां तक ही चली, जहां तक मार्ग ठीक रहा, जबकि बद्दी-घरेड़-रामशहर-स्वारघाट बस सेवा भी बारिश होने के कारण घरेड़ तक ही सेवा दे पाई। ऐसे में इन जगहों पर जाने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बता दें कि नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्रों के कई कच्चे मार्ग है, जो बारिश होने के कारण खराब हो जाते है और ऐसे में इन मार्गों के खराब होने के कारण एचआरटीसी बसें नहीं चल पाती है। बताते हैं कि जहां तक पक्का मार्ग है, वहीं तक एचआरटीसी की बसें भेजी जा रही है और जहां से कच्चा मार्ग शुरू होता है, वहीं से बसों को वापस लाया जाता है, ताकि बसें कहीं कच्चे रास्तों में नहीं फंस सके। एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के आरएम सुरेश धीमान ने कहा कि बसें नियमित रूप से चल रही है और शिमला वाली बसें टुटू तक जा रही है, जबकि दो बसों को मार्ग अवरुद्ध होने के कारण दो घंटे देरी से चली और पक्के मार्ग तक घरेड़ तक बस सेवा चल रही है।