बिजली कर्मियों के अभाव में शिमला सर्किल

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

शिमला – बिजली बोर्ड के पास प्रदेश में तकनीकी कर्मचारियों की कमी है, वहीं शिमला सर्किल में भी कर्मचारियों का खासा अभाव है। शिमला सर्किल के तहत पांच डिवीजन आते हैं और सभी में स्वीकृत संख्या से कम कर्मचारी हैं।  ऐसे में कैसे यहां पर काम तेजी से हो सकता है इस पर सवाल खड़ा हो गया है। यहां पर बर्फबारी के बाद लाइनों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है, जो कि कर्मचारियों के अभाव में धीरे-धीरे पूरा होगा। शिमला शहर की बात करें तो यहां पर जेई तो सभी सब-स्टेशनों में पूरे हैं, लेकिन  तकनीकी कर्मचारी उतनी संख्या में नहीं है, जितने होने चाहिएं। शिमला शहर में छह दिन तक बिजली गुल रही, जिसके पीछे यह बड़ा कारण रहा है कि यहां तकनीकी कर्मचारियों की कमी थी। इसी कारण से बिजली बहाली में लंबा समय लग गया, हालांकि पेड़ गिरने से बोर्ड को नुकसान काफी ज्यादा हुआ था और कड़ी मेहनत से यहां बिजली की बहाली हो सकी है, लेकिन यह सवाल खड़ा है कि आखिर बोर्ड तकनीकी कर्मचारियों के पदों को क्यों नहीं भर रहा। बताया जाता है कि अकेले शिमला शहर में ही टी-मेट के 150 पद खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में सुन्नी, ठियोग, कुसुम्पटी व एक अन्य डिवीजन का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। शिमला में जेई व बाबूओं की भर्ती तो बोर्ड करता है  परंतु तकनीकी कर्मचारी जिनके दम पर बिजली आपूर्ति सुचारू रहती है उनके खाली पदों को भरने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। शिमला के कई सब- स्टेशनों में मरम्मत के काम चल रहे हैं, उसी तरह से सुन्नी, ठियोग में भी मरम्मत कार्य हो रहे हैं, लेकिन मौजूदा कर्मचारियों से ही काम लिया जा रहा है और मरम्मत के कार्य धीमी गति से हो रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी और बर्फबारी होगी, जिससे शिमला अछूता नहीं रहेगा।

पुराने गिरे नहीं, नए खंभे धड़ाम

आरोप लग रहा है कि इस बर्फबारी के बाद वे खंभे भी गिर गए, जिन्हें हाल ही में खड़ा किया गया था। ठेकेदार व कंपनियों के माध्यम से उक्त काम करवाए गए हैं,जिनकी गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। आखिर निजी ठेकेदारों द्वारा किस तरह से पोल खड़े किए गए हैं, जो थोड़े समय में ही गिर गए। इसके विपरीत सालों पहले से बिजली बोर्ड द्वारा खुद लगाए गए पोल आज तक नहीं हिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App