बीडीएस छात्र की मौत पर सस्पेंस

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के मतरालियों में गत दिन एक कमरे में हुए धमाके में मारे गए बीडीएस के छात्र जितेंद्र की मौत का रहस्य रविवार को भी बरकरार रहा। शिमला से फोरेंसिक टीम के न पहुंचने पर छात्र की मौत से पर्दा नहीं उठ पाया है। देर शाम तक टीम पांवटा नहीं पहुंच पाई थी जिससे आगे की जांच कहीं न कहीं प्रभावित हुई है। हालांकि पांवटा पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। इस कड़ी में पुलिस ने मृत छात्र के कुछ दोस्तों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। पुलिस जानना चाह रही थी कि जब दोस्तों से अलग होकर जितेंद्र अपने कमरे में गया तो उसका मूड़ कैसा था। उससे पहले उनके बीच क्या बातचीत हुई। कहीं जितेंद्र किसी टेंशन में तो नहीं था। फिलहाल पुलिस परिजनों को संतुष्ट करने के लिए मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस मकान के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच भी कर रही है, ताकि घटना के कारणों का पता चल सके, लेकिन बताया जा रहा है कि मौत के सही कारणों का पता शिमला भेजी गई जितेंद्र की डेडबॉडी के पोस्टमार्टम और फोरेंसिक टीम के कमरे के निरिक्षण के बाद पता चल सकता है। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा। परिजन भी इस घटना से आहत हैं तथा जितेंद्र की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। गौर हो कि कि शनिवार को यहां के मतरालियों में किराए के कमरे में रहने वाले मंडी निवासी बीडीएस के छात्र जितेंद्र की एक रहस्यमय धमाके में मौत हो गई थी। उधर थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम के आने के बाद कमरे की जांच की जाएगी। मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल जाएगा।