बीबीएन में गणतंत्र दिवस की धूम

By: Jan 28th, 2017 12:05 am

बद्दी —  प्रदेश के निचले क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में 68वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अनेक स्थानों पर तिरंगा फहराकर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया गया। सबसे पहले ईएसआईसी कार्यालय बद्दी में ईएसआईसी के राज्य निदेशक अशोक चंद्रा, हिंद मजदूर सभा के अध्यक्ष मेला राम चंदेल व बीबीएनआईए के मुख्य सलाहकार अश्वनी शर्मा ने तिरंगा फहराकर देश के महान शहीदों को याद किया व भारत माता की जय के नारे लगाए। इस मौके पर ईएसआईसी के जनसंपर्क अधिकारी देवव्रत यादव ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व की बात है कि हम अपने देश का 68वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं व उन महान शहीदों की देन है, जिनकी कुर्बानियों के चलते आज भारत देश तरक्की की राह पर है। इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड बद्दी में रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजीव बस्सी ने ध्वजारोहण किया, वहीं टोरेंट पार्क बद्दी में हरियोम योगा सोसायटी के अध्यक्ष डाक्टर श्रीकांत व भाजपा नेता संजीव कौशल ने ध्वजारोहण किया। दून पब्लिक स्कूल बरोटीवाला में स्कूल प्रबंधक चौधरी भगवान दास ने तिरंगा फहराया व स्कूल के छात्रों ने परेड की। इस मौके पर स्कूल में कविता, निबंध व संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल प्र्रबंधक चौधरी भगवान दास, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप ठाकुर व सभी अध्यापकों ने समस्त देशवासियों व स्कूल के छात्रों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App