बीमार बुजुर्ग से मिलाया परिवार

By: Jan 29th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व सरकार में वर्तमान में रोजगार सृजन व संसाधन संचालन कमेटी के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान के प्रयास रंग लाए हैं। उनके प्रयायों से शिलाई के मस्तभौज इलाके के एक परिवार को अपने बीमार बुजुर्ग शिबिया राम का पता चल गया। इस मिलन में सोशल मीडिया ने भी फिर से अपनी भूमिका निभाई है। अब पीडि़त के परिजन शिमला पहुंचकर शिबिश राम का उपचार करवा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक शिमला गए थे। वहां से वह आईजीएमसी गए और वहां पर यह जानने का प्रयास करने लगे कि कहीं उनके क्षेत्र से कोई बीमार व जरूरतमंद एडमिट तो नहीं। यदि किसी को कोई दिक्कत होगी तो उसे दूर करने के लिए वह प्रयास करेंगे। वहां जाकर उन्हें पता चला कि शिलाई क्षेत्र से एक बुजुर्ग यहां एडमिट है, जो अपनी यादाश्त खो चुका है। उन्होंने मरीज को देखा, लेकिन पहचान नहीं पाए। उन्होंने चिकित्सकों को बुजुर्ग का उपचार करने को कहा और 24 जनवरी को अपने फेसबुक अकाउंट पर बीमार बुजुर्ग की फोटो डालकर उसकी पहचान जानने की कोशिश की। फोटो वायरल हुई और बुजुर्ग के परिवार तक यह बात पहुंच गई। फिर पता चला कि बुजुर्ग शिबिया राम मस्तभौज के माशू गांव से ताल्लुक रखता है। बताया जा रहा है कि वह करीब डेढ़ साल पूर्व काम की तलाश में शिमला की तरफ गए थे। उसके बाद उनका कोई पता नहीं था, जिससे परिवार काफी परेशान था। परिवार को जैसे ही पता चला वह शिमला पहुंच गए और वहां एडमिट शिबिया राम की अब देखभाल कर रहे हैं। हालांकि शिमला में हिमजन कल्याण समिति के सदस्य भी लगातार मरीज के संपर्क में रहे और उनके लिए अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं जुटाते रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App