बुटेल ने दियोग्रां में सुनी 100 समस्याएं

पालमपुर —  विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण एवं संतुलित विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ये शब्द बुधवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत दियोग्रां में कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए । उन्होंने कहा कि हलके की प्रत्येक पंचायत का सर्वागीण विकास उनकी प्राथमिकता है और पंचायतों के विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों की लगभग 100 समस्याओं का निपटारा मौके पर किया। इससे पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पालमपुर प्रवास के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस बारे विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।  विधानसभा अध्यक्ष ने होलसू जाख बाबा के सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त बिंड बस्ती से मुख्य सड़क तक के सड़क निर्माण के लिए भी एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दियोग्रां में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए नया ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा तथा खरवाल बस्ती से हरिजन बस्ती तक जाने वाली सड़क को शीघ्र पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन दीक्षित, दियोग्रां पंचायत के प्रधान संजीव राणा, उपप्रधान सुनील कुमार, एसडीएम अजीत भारद्वाज, डीएसपी विकास धीमान, बीडीओ पंचरुखी स्मृतिका नेगी, आतमा परियोजना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह पठानिया, रोशन लाल, प्यार चंद, बलवंत, सुरेश जम्वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।