ब्रह्मपुखर को सामुदायिक भवन

नम्होल —  राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा आवासीय योजनाओं के तहत गरीबों को गृह निर्माण तथा मरम्मत हेतु इस वर्ष 25 करोड़ रुपए  की धन राशि का प्रावधान किया गया है, जो कि सरकार की गरीबों के उत्थान के प्रति सकारात्क सोच को परिलक्षित करता है। वह बुधवार को श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटला के गांव ब्रह्मपुखर में मध्य जलागम विकास परियोजना नम्होल द्वारा नौ लाख 38 हजार रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोटला पंचायत में मध्य जलागम विकास परियोजना के माध्यम से 96 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों को अंजाम दिया गया है  जिसमें भू-संरक्षण के अंतर्गत क्रेट वायर लगाने, तीन हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण, ड्राई स्टोन  स्ट्रक्चर, सिंचाई हेतु दो आरसीसी चैकडैम, 28 टैंक, 800 मीटर कूहलों का निर्माण, 25 खुर्लियों के निर्माण के अतिरिक्त किसानों को कृषि बीज व अपकरणों का उपलब्ध करवाया जाना शामिल है। कोटला पंचायत के अतिरिक्त भाखड़ा में भी  मिड हिमालयन परियोजना द्वारा इसी तरह का सामुदायिक भवन बनाया गया है, जिसका हाल ही में लोकार्पण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरिजन बस्ती कोलणूं, ठला, घयाणां के संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए एक-एक लाख रुपए, जबकि हरिजन बस्ती पलोग में संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु 70 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचातय सायर डोहबा के करोट तथा कोठी बातला गांवों में लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनीं तथा उनके प्राथमिकता के आधार पर निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर महिला ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा ठाकुर, सुनीता, सुमन ठाकुर, रमेश ठाकुर, नीलम,  चंदू राम, क्षेत्रीय परियोजना निदेशक समीर रस्तोगी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी दीपक सुरैहली आदि उपस्थित थे।