भाजपा ने किया कांग्रेस पर पलटवार

मंडी —  भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं द्रंग से भाजपा के प्रत्याशी रहे जवाहर ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि नोटबंदी से आम जनता नहीं बल्कि धनकुबेर नेता आहत हैं। मंडी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी को घोटाला कहने वाले कौल सिंह ठाकुर बताए कि द्रंग क्षेत्र में विधायक निधि किन-किन चहेतों के  खाते में जा रही है। जवाहर ने कहा कि कौल सिंह नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को कोस रहे हैं। वहीं पर उन्हें यह भी जवाब देना होगा कि बीते चार सालों में उनके के्रशर का बिजली का कनेक्शन कटने के बावजूद भी अवैध रूप से रेत बजरी निकालकर लोक निर्माण  विभाग को कैसे बेची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 1977 में छोटे से कमरे में वकालत करने वाले कौल सिंह ठाकुर के पास मंडी और शिमला में विशाल कोठियां कैसे बन गई हैं। इन कोठियों का लाखों रुपए मासिक किराया अब आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी की एक फर्म से महंगे दामों पर औैक्सीजन की सप्लाई ली जा रही है। अस्पतालों में सैंपल फेल दवाओं की आपूर्ति हो रही है। आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कालेज में सरकारी मशीनरी होने के बावजूद आउट सोर्सिंग क्यों की गई है। उन्होंने कहा कि कौल सिंह यह भी बताए कि राज्य सहकारी बैंक में जमा हुआ करोड़ों का काला धन किसका है। जवाहर ठाकुर ने कहा कि देश की 90 प्रतिशत जनता नोटबंदी के फैसले से खुश है। केवल कुछ धनकुबेर नेता, आतंकी, ड्रग्स माफिया और अवैध कारोबारी आदि ही इससे परेशान हैं। इस अवसर पर मंडी जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर ठाकुर  और पंकज शर्मा उपस्थित रहे।