भाटगढ़ के होनहारों पर बरसे इनाम

नाहन – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाटगढ़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में जिला परिषद सदस्या श्यामा ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम स्कूल के प्रधानाचार्य विवेक राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। तत्त्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें गिद्दा, नशे के उपर एक लघु नाटिका आदि प्रमुख थे। इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा छठी कक्षा की पूनम देवी, विवेक शर्मा, मनोज कुमार, सातवीं कक्षा की पूनम, मामराज, सुनील, आठवीं कक्षा के सतपाल, मोनिका, अंजलि, नौवीं कक्षा में सतीश शर्मा, रविदत्त, राजेश, दसवीं कक्षा की रबीना शर्मा, रणदीप, प्रदीप, 11वीं कक्षा की करिश्मा, सुमन, मनीषा, 12वीं कक्षा की परीक्षा, रामलाल और मनीषा आदि को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्यातिथि द्वारा साइंटिफिक सर्वे रिपोर्ट में भाटगढ़ स्कूल का नाम राज्य स्तर पर रोशन करने वाले बच्चों नौवीं कक्षा की मोनिका, दसवीं कक्षा के रविदत्त, नौवीं कक्षा की अंजलि और नौवीं कक्षा की मोनिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान गांधी सदन को बेस्ट हाउस चुना गया। इस दौरान मुख्यातिथि ने बच्चों को अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सतीश्वर शर्मा, बलबीर ठाकुर, बीडीसी सदस्या अरुणा चौहान, भाटगढ़ प्रधान सोखो देवी, कुशल सिंह, एसएमसी अध्यक्ष सोहन लाल और रक्षा देवी सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।