भाषण में प्रेम कुमार फर्स्ट

आनी  —  आनी खंड की ग्राम पंचायत खणी के अंतर्गत आदर्श पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कुल्लू व युवक मंडल शगागी के तत्त्वावधान में आयोजित किया गया। युवक मंडल के प्रधान उमत राम ने बताया कि कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रेम कुमार ने पहला, जबकि ताराचंद ने दूसरा स्थान  प्राप्त किया। इसके साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता में दया राम ने प्रथम व युवक भीम सेन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सरपंच रमेश ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला और युवाओं को संदेश दिया कि गांव का हर युवा देश की पहचान है। गांव के युवा निराश न हों समाज व देश के लिए काम करते रहें, आनी व निरमंड क्षेत्र के सभी युवा मंडल स्वच्छ भारत आदि अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें। इस कार्य के लिए पंचायत व सरकार सहयोग भी देगी। मुख्यातिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर युवक मंडल शगागी के प्रधान उमत राम, सचिव राज कुमार, दयाराम नेगी, भीम सेन, तारा चंद, कपिल देव, संतोष कुमार, जिया लाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।