मई में पूरी होगी सुजानपुर की पेयजल योजना

हमीरपुर  —  सुजानपुर विस क्षेत्र की महत्त्वाकांक्षी 15 करोड़ की कोट पेयजल सुधार योजना का निर्माण कार्य मई, 2017 में पूरा कर लिया जाएगा, ताकि लोगों को गर्मियों के सीजन में पेयजल की किल्लत नहीं रहे। इस पेयजल योजना के निर्माण से पटलांदर, चमियाणा, चबूतरा सहित एक दर्जन पंचायतों के लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिलेगी। यह जानकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने हमीरपुर के परिधि गृह में आईपीएच, पीडब्ल्यूडी तथा विद्युत बोर्ड द्वारा आरंभ किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। राजेंद्र राणा ने कहा कि करोट सिंचाई योजना, भगेड़ा पेयजल उठाऊ योजना, चमियाणा के भरमाड़ में वाटर टैंक, पटलांदर में ओवरहैड टैंक, रंगड़ में वाटर टैंक, स्पाहल में वाटर टैंक, चलोखर, करोट के बड़ेईं में वाटर टैंक निर्माण के बारे में आईपीएच विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टपरे में तहसील भवन के निर्माण, आईटीआई के भवन निर्माण तथा सुजानपुर में मिनी सचिवालय के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, विद्युत बोर्ड के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

आपदा से निपटने के लिए प्लान तैयार

हमीरपुर — राज्य में भारी बारिश तथा बर्फबारी की पूर्वानुमान के चलते सभी उपायुक्तों को राहत तथा पुनर्वास के कार्यों की तैयारी रखने के लिए कहा गया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों में आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम सहित विभिन्न स्तरों पर तैयारियां पूरी की गई हैं। इसके लिए आपदा प्रबंधन के लिए कर्मचारियों व अधिकारियो को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। आपदा प्रबंधन को लेकर प्रदेश सरकार ने पहले ही कारगर कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के आपदा प्रबंधन प्लान भी तैयार किए गए हैं तथा उसी के आधार पर कार्य किया जा रहा है।