मकर संक्रांति पर उन्नू महादेव में लगाई डुबकी

रामपुर बुशहर – मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शनिवार को ज्यूरी के उन्नू महादेव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। ऐतिहासिक तीर्थ स्थल उन्नू महादेव में किन्नौर, कुल्लू और रामपुर समेत ज्यूरी क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गर्म पानी के प्राकृतिक स्रोत में डुबकी लगाई। ज्यूरी का उन्नू महादेव आदि अनादि काल से लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। सरकार की अनदेखी के चलते उन्नू महादेव ज्यूरी में स्नान के लिए गर्म पानी के मात्र दो कुंड हैं। एक महिलाओं को और एक पुरुषों को कुछ लोगों को नहाने के लिए बाहर खुले में एक नल लगाया गया है। यह हर पर्व पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के हिसाब से नाकाफ ी है। फि र भी लोग कुंड में एक साथ दर्जनों के हिसाब से डुबकी लगाने को मजबूर हैं। गर्म पानी में नहाने के पश्चात सभी लोगों ने यहां बने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। किन्नौर, कुल्लू और रामपुर आसपास से आए राकेश, यशवंत शर्मा, दिनेश, गोपाल, सुदेश, संजय कुमार, सनम नेगी, विजय नेगी, शिव राम नेगी, जोगिंद्र नेगी, पन्ना लाल, पुष्पा देवी, पवना, सीमा, पूनम शर्मा, प्रोमिला देवी, स्नेहलता, सुषमा, स्याम दासी, रेणुका और शीला देवी का कहना है कि प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन को इस पवित्र तीर्थ स्थल को विकसित करवाना चाहिए।