मकान सुलगा, आठ लाख राख

सोलन – शहर के साथ लगते बावरा गांव के एक मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया, जबकि तंग रास्ते के चलते फायर ब्रिगेड का छोटा वाहन भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया। इससे कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार शहर के साथ लगते बावरा गांव में एक मकान में शनिवार रात को आग लगने से भारी नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई, लेकिन रास्ता तंग होने की वजह से दमकल वाहन घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया। इससे आग पर काबू पाने के लिए कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। इस घटना में मकान में बनाई गई लकड़ी की सीलिंग, एलइडी सहित अन्य महंगा सामान जलकर राख हो गया।  इस संबंध में सब फायर ऑफिसर हेमराज गौतम ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर विभाग की टीम को भेज दिया गया था। रास्ता तंग होने के चलते दमकल वाहन घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाया, जिससे आग पर काबू करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।