मस्जिद के शोर से बरोटीवाला परेशान

बद्दी —  औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के साथ लगती मस्जिद के ध्वनि प्रदूषण से जहां छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं स्थानीय व्यापारी भी इससे दुखी है। मंगलवार को बरोटीवाला के तीन दर्जन युवाओं का प्रतिनिधिमंडल एसपी बद्दी बशेर सिंह चौहान को मिला और उनको इस समस्या से अवगत कराया। प्रदेश ब्राहण कल्याण बोर्ड के सदस्य कुलभूषण शर्मा व युवा समाजसेवी मनु शर्मा के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचे। दल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि बरोटीवाला बाजार में एक मस्जिद पहले से ही है और दूसरी बन रही है। मस्जिद में सुबह-शाम व दिन के समय लाउडस्पीकर का शोर इतना ज्यादा होता है कि वहां छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है, वहीं पर्यावरण भी दूषित हो रहा है। इसके अलावा दिन में कई बार स्पीकर चलने से बाजार के दुकानदार भी बहुत परेशान हैं। दुकानदारों ने पहले भी यह समस्या प्रशासन को बताई थी। युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मांग की है कि इस संबध में उचित कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पडे़, वहीं बच्चों की पढ़ाई भी बाधित न हो। वहीं इस संदर्भ में एसपी बशेर सिंह चौहान ने कहा कि एक निर्धारित मात्रा से ज्यादा साउंड नहीं बजाया जा सकता। उन्होंने कहा कि संबंधित धार्मिक स्थल के संचालकों को बुलाकर बात की जाएगी। बरोटीवाला के युवाओं ने इस ज्ञापन की प्रतियां डीसी सोलन, एसडीएम नालागढ़ व थाना प्रभारी बरोटीवाला को भी भेजी हैं, ताकि इस पर उचित कार्रवाई हो सके। प्रतिनिधिमंडल में कुलभूषण शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मनु शर्मा, गुरदेव कुमार, मोनू, हरिराम, राम सिंह, गोपाल, कमल, भगवान दास, धमिंद्र सिंह, विपुल शर्मा, गोकुल, मनोज कुमार, संजीव कुमार, निशु, निर्मल सिंह, राजेंद्र कुमार, जीत राम, राकेश, सिकंदर कुमार, विकास ठाकुर, सुरजीत सिंह, नरदीप सिंह, टीएस जुनेजा, विवेक ठाकुर, चंदन, गुरनाम सिंह सहित कई स्थानीय लोग शामिल थे।