महाराणा प्रताप को दी श्रद्धांजलि

अंब – दौलतपुर चौक में महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजपूत एकता राजपूत चेतना ने एक सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में दोनों राजपूत संगठनों ने कहा कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई जा रही फिल्म में इतिहास को तोड़ मोड़कर रानी पद्मावती के चरित्र को दिखाने की कोशिश की है, उसे कोई भी राजपूत बर्दाश्त नहीं करेगा। रानी पद्मावती एक चरित्रवान व पतिव्रता नारी थीं। संजय लीला भंसाली ने उस महान रानी के चरित्र को बदनाम करने का प्रयास किया है। इसका दोनों राजपूत संगठनों ने विरोध किया और एक मत से प्रस्ताव पारित किया कि सभी राजपूत संगठन व हिमाचल और पंजाब के राजपूत, राजपूत करणी सेना के साथ खड़े हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला ऊना के महासचिव प्रभात सिंह जम्वाल ने बताया कि दो फरवरी बुधवार को 11 बजे जिला ऊना में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर राजपूत एकता राजपूत चेतन के संस्थापक विजय राणा, नरेंद्र परमार सहित अन्य मौजूद थे। उधर, संजय भंसाली के इस घटिया सोच की महासभा के जिला अध्यक्ष संजीव कंवर, उपाध्यक्ष जगपाल राणा, जिला महिला अध्यक्ष रजनी मनकोटिया अंब ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश जसवाल, गगरेट ब्लॉक अध्यक्ष अनिता कुमारी, महासचिव प्रियंका, बंगाणा ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन प्रीतम डडवाल, गगरेट ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत जसवाल, अंब ब्लॉक महासचिव विनोद बन्याल, युवा अध्यक्ष राघव राणा, हरोली ब्लॉक युवा अध्यक्ष गौरव ठाकुर, उपाध्यक्ष अमन ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, महासचिव सुरिंद्र परिहार राष्ट्रीय सदस्य कर्नल सतदेव सिंह ठाकुर, सीताराम ने विरोध किया है।