महिलाओं के नारों से गूंजा शिलाई

शिलाई  —  शुक्रवार को शिलाई खंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने एक रैली निकालकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। अपनी मांगों को लेकर निकाली गई इस रैली में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं ने भाग लेकर जमकर भड़ास निकाली। बाद में एसडीएम शिलाई के माध्यम से अपनी मांगों का एक मांग पत्र प्रदेश सरकार को भेजा। शुक्रवार प्रातः आंगनबाड़ी इकाई शिलाई की अध्यक्ष नीलम शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शिलाई में एकत्रित हुए तथा वहां से एक रैली का आयोजन किया। रैली अस्पताल मार्ग से मुख्य बाजार होते हुए तहसील चौक तथा बाद में एसडीएम परिसर में पहुंची तथा बाद में एसडीएम शिलाई के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया। शिलाई खंड इकाई की अध्यक्ष नीलम शर्मा ने बताया कि वे सरकार का हर काम ईमानदारी और पारदर्शिता से करती हैं। सरकार के हर आदेश का पालन करती हैं, लेकिन सरकार उन्हें अपना कर्मचारी नहीं मानती। उन्होंने कहा यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे इस आंदोलन को और तेज करेंगी। इस प्रदर्शन में उमा देवी, बिंदा देवी, कांता देवी, रक्षा देवी, मालो देवी, श्यामा देवी, कांता देवी, नोमी देवी, विनीता देवी, विद्या देवी, सीता देवी, गीता देवी, रेशमा, मंजू देवी व उमा देवी सहित शिलाई खंड की सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थी। उधर, एसडीएम गिरीश सकलानी ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि की है।