मांग घटने के बाद भी सोने की चमक बरकरार

By: Jan 24th, 2017 12:06 am

NEWSनई दिल्ली— स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग घटने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपए चमककर अढ़ाई महीने के उच्चतम स्तर 29715 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, औद्योगिक मांग में रही स्थिरता से चांदी गत कारोबारी दिवस के भाव 41700 रुपए प्रति किलोग्राम पर ही टिकी रही। लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.95 डालर चमककर 1,212.70 डालर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 7.70 डालर चढ़कर 1212.60 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एक फरवरी को पेश होने वाले वार्षिक बजट में सोने का आयात शुल्क घटाए जाने की घोषणा की उम्मीद तथा इसकी कीमतों में पिछले कुछ समय में आई तेजी से भारतीय बाजार में पीली धातु की मांग घटी है। निवेशकों तथा बड़े व्यापारियों ने बजट तक अपनी खरीददारी टाल दी है। घरेलू बाजार में मांग घटने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही तेजी। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के टूटने का असर स्थानीय सर्राफा बाजार पर पड़ा है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण के बाद निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ गया है। दरअसल अभी ट्रंप की नीतियों को लेकर अस्पष्टता है, जिससे लोग सुरक्षित निवेश करना बेहतर समझ रहे हैं। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.02 डालर की तेजी के साथ 17.07 डालर प्रति औंस पर रही। विदेशी बाजारों में रही तेजी के दम पर सोना स्टैंडर्ड 140 रुपए चमककर 29715 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। यह 10 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29565 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 24300 रुपए के भाव पर ही टिकी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App