मांग पत्र पर फैसला ले सरकार

कांगड़ा —  घृत बाहती चाहंग महासभा ने धमकी दी है कि सरकार मांग पत्र पर निर्णय ले अन्यथा चुनावों में ओबीसी विरोधी नीतियों का जवाब सहन करने की तैयारी कर लें। यहां इच्छी में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्रीकंठ चौधरी की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में अफसोस प्रकट किया गया कि 23 दिसंबर, 2016 को जो मांग पत्र सरकार को सौंपा गया था, उन्हें सरकार ने पूरा न किया है। परिणामस्वरूप ओबीसी वर्ग गुस्से में है। बैठक में कहा गया कि आगामी 25 जनवरी को ऊना में किए जा रहे प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में जिला कांगड़ा के हर ब्लॉक से दस गाडि़यां जाएंगी। श्रीकंठ चौधरी ने बताया कि ऊना में सरकार को शक्ति प्रदर्शन करके दिखाया जाएगा। बैठक में ओबीसी वर्ग के प्रति कांग्रेस व भाजपा के नकारात्मक रवैये पर भी चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस व भाजपा की ओबीसी विरोधी नीतियों का जवाब दिया जाएगा। श्री चौधरी ने बताया कि ओबीसी वर्ग इन पार्टियों को वोट नहीं देगी। चाहे इसके लिए ये पार्टियां कितने ही प्रलोभन क्यों न दे। उन्होंने बताया कि बसपा ने ओबीसी को 25 सीटें देने का ऐलान कर दिया है। महासभा इस पर गंभीरता से चिंतन कर रही है। इस पर शीघ्र ही महासभा अपनी स्थिति स्पष्ट कर देगी। बैठक में मुख्य संरक्षक डा. रमेश कौंडल, हुक्म चंद गुलेरी, विजय लाहड़ी, राम लाल चौधरी, राजेश, सूर्यावंशी, ओमप्रकाश चौधरी, गुरचरण, राजिंद्र चौधरी, एमएल कौंडल, रमेश चौधरी व रघुवीर सयाल सहित तमाम कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।