माइक्रोसॉफ्ट का एमकैप 500 अरब डालर पार

वाशिंगटन—दिग्गज अमरीकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को वर्ष 2000 के बाद पहली बार 500 अरब डालर के आंकड़े के पार पहुंच गया। अनुमान से बेहतर तिमाही परिणाम के परिप्रेक्ष्य में माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 2.1 फीसदी चढ़कर 65.64 डालर प्रति शेयर बोले गए। कंपनी का एमकैप शुक्रवार को 510.37 अरब डालर रहा। इससे पहले मार्च 2000 में माइक्रोसॉफ्ट का बाजार पूंजीकरण इससे ऊंचे स्तर 550 अरब डालर पर पहुचा था। एमकैप में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद भी माइक्रोसॉफ्ट एप्पल इंक से काफी पीछे है, जिसका बाजार पूंजीकरण  642 अरब डालर के करीब रहा। इसके अलावा गूगल की मुख्य कंपनी अल्फाबेट इंक का एमकैप भी 570 अरब डालर से अधिक रहा।